कश्मीर पर ट्रम्प को फोन करने पर मोदी पर भड़के असदुद्दीन आेवैसी। आवैसी बोले- कश्मीर मसला भारत का, इसमें अमेरिका क्या करेगा। मोदी का ट्रम्प से कश्मीर पर मदद मांगना ताज्जुब की बात। ओवैसी बोले- ट्रम्प क्या पुलिसवाला है या दुनिया का चौधरी है क्या?