¡Sorpréndeme!

हॉस्पिटल में डॉक्टर अंकल के डांस ने लूटी वाह-वाही

2019-08-20 1,103 Dailymotion

अापने डांिसंग अंकल का जबरदस्त डांस तो देखा ही होगा। लेकिन इन दिनों आंध्र प्रदेश के डांसिंग अंकल पॉपुलर हो रहे हैं। इनका नाम डॉक्टर जी. सूर्यनारायण हैं। विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में डॉक्टर ने डांस से वाहवाही लूटी। उन्होंने दिवंगत एक्टर एएनआर के मशहूर तेलगू गाने की हूबहू नकल की। 1971 की फिल्म 'प्रेमनगर' में तेलुगू स्टार एएनआर का ये डांस सुपरहिट हुआ था। डॉक्टर सूर्यनारायण का ये डांसिंग वीडियो अब इंटरनेट संशेसन बन गया है।