अमेरिका में बारिश में घूम रहा था शख्स। तभी अचानक तेज बिजली उस पर आकर गिरी। शख्स उस वक्त छाता लगाए था, इसलिए जान बच गई। बिजली गिरने के तुरंत बाद उसके हाथ से छाता छूट गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।