¡Sorpréndeme!

एमपी का 'उसेन बोल्ट' ट्रायल में आखिरी नंबर पर रहा

2019-08-19 299 Dailymotion

भोपाल. 100 मीटर की दौड़ 11 सेकेंड पूरी करने का वीडियो वायरल होने के बाद रातोंरात स्टार बना शिवपुरी का रामेश्वर गुर्जर भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हुई ट्रायल में फेल हो गया। छह धावकों के साथ दौड़ा रामेश्वर आखिरी नंबर पर रहा। उसने ये दौड़ 12.90 सेकंड में पूरी की। रामेश्वर के साथ दौड़े आयुष तिवारी पहले स्थान पर रहे।