¡Sorpréndeme!

J&K कांग्रेस प्रमुख House arrest, Rahul Gandhi बोले- ये पागलपन कब खत्म होगा? । वनइंडिया हिंदी

2019-08-17 26 Dailymotion

Politics has heated up after J&K Pradesh Congress Committee chief Ghulam Ahmed Mir was placed under house arrest. Former Congress president Rahul Gandhi has condemned this action. He targeted Modi government by tweeting and said that the government has given another blow to democracy by taking such action against a national party.

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख गुलाम अहमद मीर को नजरबंद किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार ने एक राष्ट्रीय पार्टी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई कर के लोकतंत्र को एक और झटका दिया है.

#JammuKashmir #Congresschief #RahulGandhi