¡Sorpréndeme!

सलमान खान ने जयपुर में दबंग-3 की शूटिंग की

2019-08-17 64 Dailymotion

जयपुर. सलमान खान अपनी अपकमिंग मूवी दबंग-3 की शूटिंग जयपुर में कर रहे हैं। शूटिंग 15 अगस्त से शुरू हुई है। गुरुवार को बस्सी क्षेत्र टोल टैक्स के पास में स्थित जटवाड़ा गांव की पहाड़ी पर सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने एक सीन शूट किया। सलमान खान ने इस बार जयपुर में रक्षाबंधन मनाया। उन्हें अभिनेत्री और नेता बीना काक ने राखी बांधी। बीना ने इस मौक की कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। काक सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने सलमान के साथ मैंने प्यार क्यों किया और गाड तू सी ग्रेट है जैसी फिल्मों में काम किया है।