¡Sorpréndeme!

गोविंद सागर बांध के साइफन चले

2019-08-16 4 Dailymotion

ललितपुर.दो दिनों से हो रही बारिश के चलते शहर के गोविंद सागर बांध के स्वचालिक साइफन चालू होने से करीब 36 हजार क्यूसेक पानी निकल गया। बांध के गेट खोलकर भी पानी निकाला जा रहा है, इससे शहर कई कई मुहल्ले जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। गोविंद सागर बांध के अलावा देश के करीब 6 बांधों में ही साइफन प्रणाली है।