पायलट के अचानक लिए फैसले से बच गई 233 यात्रियों की जान
2019-08-16 501 Dailymotion
रूस में गुरुवार को पक्षियों से टकराने के तत्काल बाद एयरबस ए-321 विमान को आपातस्थिति में मक्के के खेत में उतारना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि विमान में 233 लोग सवार थे। हादसे में 23 लोग घायल हो गए।