¡Sorpréndeme!

नाम रखे जाने की रस्म के दौरान नवजात से बेरहमी, वीडियो वायरल

2019-08-14 12,521 Dailymotion

रूस में एक चर्च का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इसमें एक पादरी नवजात को बेप्टाइज कर रहा है। पादरी बच्चे को बेरहमी से पानी से भरे बाउल में पटकता है। इस दौरान बच्चे की मां बीच में दखल देने की कोशिश करती है। मां ने बताया कि बच्चे को हल्की खरोंच आई हैं। वीडियो सामने आने के बाद दुनियाभर में पादरी की आलोचना हो रही है। लोगों ने कहा- ऐसा लगता है कि पादरी कोई दुश्मनी निकाल रहा था।