¡Sorpréndeme!

मिडे डे मिल में कढ़ी चावल खाते ही स्कूली बच्चों के शुरू हो गए उल्टी-दस्त

2019-08-13 282 Dailymotion

35-student-sick-due-to-food-poisoning-in-bhilwara

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा तहसील के झबरकिया ग्राम स्थित राजकीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार मिडे डे मिल का खाना खाने के बाद फूड पॉइ‍जनिंग से करीब 3 दर्जन से अधिक बच्‍चों को त तबीयत खराब हो गई।

35 बच्‍चों को गंगापुर के चिकित्‍सालय में भर्ती करवाना पड़ा है। एक बच्‍चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया है। साथ झबरकिया ग्राम के इस सरकारी स्कूल में बने पोषाहार की जांच के लिए एक मेडिकल टीम को भेजा गया है। वहीं, हालात को संभालने के लिए प्रशासन ने भीलवाड़ा, रायपुर और सहाड़ा से मेडिकल टीमें भी बुलवायी है। झबरकिया ग्राम से अभी भी बच्‍चों के गंगापुर अस्‍पताल में पहुंचने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा।