¡Sorpréndeme!

VIDEO: मणिमहेश यात्रा पर जा रहे 22 लोगों का दल नाले में फंसा, यूं किया रेस्क्यू, twenty two persons group stuck canal in chamba while going to manimahesh lake hpvk

2019-08-13 561 Dailymotion

तीन दिन पूर्व 22 सदस्यीय दल मणिमहेश यात्रा पर निकला था. कुगति दर्रे को पार कर जब दल नीचे डुग्गी नाला नामक स्थान पर पहुंचा तो नाला उफान पर था. भेड़ पालकों द्वारा बनाई गई लकड़ी की अस्थायी पुलिया भी बह चुकी थी. मणिमहेश के लिए 24 अगस्त से अधिकारिक रूप से यात्रा शुरू हो रही है.