¡Sorpréndeme!

VIDEO : पशुपतिनाथ निकले नगर भ्रमण पर, कलेक्टर-एसपी ने की पूजा Pashupatinath procession in mandsaur

2019-08-12 287 Dailymotion

मंदसौर का पशुपतिनाथ मंदिर प्रसिद्ध है. यहां शिव अपने अनूठे रूप में विराजमान हैं. सावन के आखिरी सोमवार को इस मंदिर में भी भक्तों का मेला लगा रहा. शाम को भगवान पशुपतिनाथ नगर भ्रमण पर निकले. उनकी शाही सवारी रथ पर सवार थी जिसे 75 युवकों ने अपने हाथों से खींचा. भगवान पशुपतिनाथ पूरे शहर में अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए निकले, जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. रथ के साथ शिव, राम और कृष्ण के जीवन से जुड़ी आकर्षक झांकियां थीं. चल समारोह में कई अखाड़े अपना करतब दिखा रहे थे. पूजा में कलेक्टर मनोज पुष्प,पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी और सांसद सुधीर गुप्ता के साथ स्थानीय लोग शामिल हुए. परंपरा अनुसार शाही सवारी को गार्ड आफ ऑनर दिया गया.