¡Sorpréndeme!

VIDEO : भारी बारिश में देखिए कैसे पत्ते की तरह उखड़ गया नेशनल हाईवे National highway uprooted in rain

2019-08-12 946 Dailymotion

सिंगरौली में इतनी बारिश हुई कि सड़क का एक भाग पानी में बह गया. ज़िला मुख्यालय को बरगवां-देवसर से जोड़ने वाला मार्ग 8 साल से बन रहा है जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है. भारी बारिश के कारण जोगिनी पुल के पास सड़क में ज़बरदस्त कटाव आ गया है. सड़क का ये हिस्सा नेशनल हाईवे 39 में आता है. सड़क उखड़ने के बाद बीच रास्ते में पानी भर गया है इसलिए दोनों तरफ का ट्रैफिक रुक गया है. वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. इसमें रोजमर्रा का सामान सप्लाई करने वाले ट्रक भी फंस गए हैं.