¡Sorpréndeme!

न्यूमार्केट में नगर निगम टीम और व्यापारी आमने-सामने

2019-08-11 33 Dailymotion

भोपाल. रक्षाबंधन से चार दिन पहले न्यूमार्केट में लगी राखी की दुकानों को नगर निगम के अमले ने बलपूर्वक हटवा दिया। अस्थायी रूप से राखी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है। दुकानदारों का कहना है कि सुभाष नगर फाटक के पास लग रहे बकरा बाजार से 15 दिन से ट्राफिक जाम हो रहा है। लाखों लोग परेशान हो रहे हैं। उसे क्यों नहीं हटवाया गया। फिलहाल न्यूमार्केट में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।