¡Sorpréndeme!

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, चालक की जिंदा जलकर मौत- Horrific road accident on Yamuna Expressway Driver burnt alive nodbk

2019-08-11 455 Dailymotion

इसके बाद पुलिस ने चालक के जले हुए शव को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार लोनी निवासी इंताज मैक्स-पिकअप से पशु लेने गाजियाबाद के बिचपुरीराया जा रहा था. उसी गाड़ी पर दो व्यापारी लीलू और नदीम भी पीछे बैठे हुए थे. सुरीर क्षेत्र में अचानक माइलस्टोन 82 के समीप मैक्स-पिकअप अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकरा कर पलट गई. मैक्स के पलटते ही उसमें लगी सीएनजी की पाइप फट गई और भीषण आग लग गई, जिससे चालक जिंदा जल गया. वहीं मैक्स में बैठे व्यापारी लीलू और नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.