¡Sorpréndeme!

युवक ने 40 लाख की बीएमडब्ल्यू कार पानी में बहाई

2019-08-10 119 Dailymotion

यमुनानगर. हरियाणा के एक युवक ने जगुआर और फरारी खरीदने की जिद में दो महीने पहले खरीदी बीएमडब्ल्यू नहर में बहा दी। हादसे की आशंका को देख वहां मौजूद लोग रेक्स्यू करने दौड़े। तभी एक युवक सामने आया। उसने बताया कि मैंने अपनी बीएमडब्ल्यू को रिमोट से नहर में जाने दिया है। उसमें कोई नहीं है। पुलिस ने गोताखोर बुलाकर देर शाम गाड़ी को बाहर निकाला।