¡Sorpréndeme!

बेयर ग्रिल ने मोदी को बताया आइकॉनिक वर्ल्ड लीडर

2019-08-10 4,597 Dailymotion

पीएम मोदी के साथ Man vs Wild का स्पेशल शो करने पर बोले होस्ट बेयर ग्रिल। ग्रिल से ओबामा और मोदी के बीच समानता को लेकर सवाल पूछा गया था। ग्रिल बोले- ओबामा और मोदी दोनों ही पर्यावरण से बेहद प्यार करते हैं। दोनों ने अपने-अपने देश में उसके लिए काफी काम किया है। ओबामा की तरह ही मोदी भी ताकतवर और आइकॉनिक वर्ल्ड लीडर हैं..