¡Sorpréndeme!

दो साल बाद खुले भदभदा के दो गेट

2019-08-10 227 Dailymotion

भाेपाल . बड़ा तालाब के फुल टैंक लेवल होते ही शनिवार सुबह भदभदा के दो गेट खोल दिए गए। इससे पहले 2017 में बड़ा तालाब फुल टैंक लेवल हुआ था और भदभदा के गेट खोले गए थे। शनिवार सुबह गेट खुलने की सूचना के चलते देखने वालों हजारों लोग पहले से ही भदभदा पहुंच गए थे।