¡Sorpréndeme!

Ranchi's RR sporting club Durga puja pandal costing 38 lacs, destroyed in massive fire

2019-08-09 6 Dailymotion

आज जहां पूरे देश में दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा अपने पूरे दरबार के साथ प्रगट हो रही हैं, वहीं झारखंड की राजधानी रांची में एक बडा़ पूजा पंडाल उद्घाटन से ऐन पहले जलकर खाक हो गया। शहर के रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्‍लब भव्‍य पूजा पंडाल में आज सुबह भीषण आग लग गई। कई मंजिल की ऊँचाई तक उठती आग की लपटों ने 38 लाख रुपए के इस पूजा पंडाल को जलाकर खाक कर दिया। आज नवरात्रि की छठी तिथि को इस दुर्गा पुजा पंडाल का उद्घाटन राज्‍य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन करने वाले थे, लेकिन आज सुबह की इस पंडाल में भीषण आग लग गई।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm