¡Sorpréndeme!

मोदी के मंत्री बोले, पाकिस्तान POK हमें सौंपे, गीदड़ धमकी न दें इमरान खान

2019-08-09 474 Dailymotion

minister ramdas athawale statement on pakistan


मथुरा। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद बैखलाए पाकिस्तान का रुख हर दिन बदल रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की युद्ध संबंधी गीदड़ भभकियों के जवाब में अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर इमरान खान भारत के साथ दुश्मनी करना चाहता है तो हमको एक बार आरपार की लड़ाई करनी होगी। हमला करके पाक अधिकृत कश्मीर को भी लिया जाए। हम टाइगर हैं। भारत की बहुत बड़ी ताकत है। एक बार हमको लड़ाई लड़नी होगी और ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा।