अहमदाबाद. गुजरात की जीवन रेखा नर्मदा लबालब हो गई है। इसके डेम के पानी ने पहली बार 131.20 मीटर की सतह को छुआ है। जिससे डेम के दरवाजे खोल दिए गए हैं। ऊपरवास में भारी बारिश के चलते यह स्थिति बनी है। पानी की अधिक आवक के कारण डेम के 10 दरवाजे गुरुवार की देर रात खोल दिए गए।