¡Sorpréndeme!

सांड की आंख के सेट पर ये थे भूमि के दोस्त

2019-08-09 1 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियोज में उनके साथ कुछ बच्चे नजर आ रहे हैं। भूमि ने इन वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ये बच्चे उनकी फिल्म सांड की आंख के सेट पर और सेट के बाहर का सबसे बेहतर हैंगआउट होते थे। भूमि ने लिखा कि उन बच्चों में से एक समरीन ने अपने बर्थडे पर पहली बार केक काटा था। कुछ दूसरे वीडियो में भूमि ने बताया कि कैसे समरीन उनकी वैनिटी  वैन को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहता था।