¡Sorpréndeme!

मेलबर्न में बॉलीवुड स्टार्स

2019-08-08 887 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. मेलबर्न में 8 अगस्त गुरुवार से इंडियन फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। 17 अगस्त तक चलने वाले इस फेस्टिवल में शामिल होने बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां पहुंची हैं। 15 अगस्त तक वहां भारत की 22 से ज्यादा लैंग्वेज की 60 फिल्में दिखाई जाएंगी। समारोह में हर स्क्रीनिंग के बाद ऑडिएंस अपने चेहेते स्टार्स से सिनेमा को लेकर अपनी जिज्ञासाएं भी शांत कर सकेंगे। इस बार समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर शाहरुख खान हैं। इस दौरान  टेलस्ट्रा बॉलीवुड डांस कॉम्पीटिशन भी होगा जो 10 अगस्त को आर्गनाइज किया जाएगा। इसमें मलाइका अरोड़ा भी नजर आएंगी। 8 अगस्त को ही अवॉर्ड नाइट का भी आयोजन किया जाएगा।