¡Sorpréndeme!

अनुच्छेद 370 पर बोलीं राखी सावंत, पीएम नरेंद्र मोदी देश के असली शेर हैं, बाकी सारे नेता गीदड़ हैं

2019-08-08 3 Dailymotion

rakhi sawant statement on pm narendra modi

आगरा। ताजनगरी आगरा पहुंची अभिनेत्री राखी सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान हैं। दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल प्रधानमंत्री बने हैं। वहीं, राखी सावंत तीन तलाक पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज की महिलाएं काफी सहमी-सहमी जी रही थीं, उनको प्रधानमंत्री मोदी ने अब आजादी दी है, क्योंकि उनसे कोई भी तीन बार कबूल—कबूल कर लेता था और उसके बाद तीन बार तलाक तलाक तलाक कर लेता। महिलाओं को अब आजादी मिल गई है। राखी सावंत अनुच्छेद 370 पर कहा कि पीएम मोदी ने कश्मीर पर फतह कर ली है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के असली शेर हैं, बाकी सारे नेता गीदड़ हैं। इसके साथ ही राम मंदिर पर भी राखी सावंत ने बयान देते हुए कहा कि अब जिस दिन पीएम सोकर उठेंगे तो देखना राम मंदिर बन जाएगा।