A day after Indian government scrapped Article 370, which gave special status to Jammu and Kashmir, Pakistan on Wednesday said that it will be downgrading diplomatic relations with India. It has said that it will be expelling the Indian High Commissioner and suspending bilateral trade with New Delhi.
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा की है। आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब भारत द्वारा पुलवामा हमले के बाद मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीने जाने की वजह से भारत में उसका निर्यात बहुत नीचे आ चुका है।पाकिस्तान के ट्रेड बंद करने के फैसले से भारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि दोनों देशों के बीच बातचीत तीन साल से बंद है. भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय कारोबार 18 हजार करोड़ रुपये का था.
#PakistaniProducts #Article370 #PakistanIndiaTrade