¡Sorpréndeme!

यूएन में पाकिस्तान को लताड़ा, मनमोहन सिंह का शायरी से उधार चुकाया

2019-08-07 2,621 Dailymotion

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन 67 वर्ष की उम्र में हो गया। करीब 50 साल के राजनीतिक करिअर में सुषमा स्वराज कई ऐतिहासिक पलों की गवाह रहीं। संसद हो या कोई राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय मंच। सुषमा ने हर जगह अपने विरोधियों को अपने वाक कुशलता के दम पर चित किया है। आइए देखते हैं सुषमा के ऐसे ही यादगार भाषण।