Video: Minor girl physically harassed by wardboy in Kannauj medical college
कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज के मेडिकल कालेज में एक किशोरी से वॉर्डबॉय ने दुष्कर्म किया। वह किशेारी मेडिकल कालेज में भर्ती पिता और छोटी बहन की तीमारदारी में लगी थी। वहीं, वॉर्डबॉय ने उसे देखा। वह उसे चौथी मंजिल पर ले गया। वहां नशीले पदार्थ से बेहोश कर सुंघाया दुष्कर्म किया। किशोरी से दुष्कर्म किए जाने की घटना से मेडिकल कालेज में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को परिजनों के साथ थाने में रिपोर्ट लिखाने ले गयी। जिसके बाद पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि बलात्कार के आरोपी वार्डबॉय को दबोच लिया गया है। कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता ने तिर्वा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।