साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार के साथ-साथ स्विंग से भी परेशान किया था. यही वजह है कि उन्होंने महज 93 टेस्ट में 439 विकेट हासिल किए. स्टेन 263 हफ्तों तक टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज रहे. 2008 से लेकर 2014 तक डेल स्टेन को कोई दूसरा गेंदबाज नंबर 1 पोजिशन से नहीं हटा पाया. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े कारनामे किए. अब सवाल ये है कि क्या स्टेन टेस्ट क्रिकेट के महानतम गेंदबाज थे? जानिए इस वीडियो में