¡Sorpréndeme!

लद्दाख के सांसद की स्पीच सुनकर मोदी बोले- इन्हें जरूर सुनना चाहिए

2019-08-06 24,351 Dailymotion

लद्दाख से बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग की अनुच्छेद 370 पर स्पीच। नरेंद्र मोदी ने वीडियो ट्वीट पर कहा- इन्हें जरूर सुना जाना चाहिए। सेरिंग ने कांग्रेस पार्टी पर लद्दाख की उपेक्षा करने के आरोप लगाए। सेरिंग बोले- मैं करगिल से आता हूं, गर्व से कहता हूँ कि हमने यूटी के लिए वोट किया। लोकसभा में जमयांग सेरिंग ने साधा मुफ्ती ओर अब्दुल्ला परिवार पर निशाना। उन्होंने कहा- दो परिवारों की रोजी-रोटी अनुच्छेद 370 हटने से छिन जाएगी।