watch cctv, robber unlocked bolero car and fled away
बस्ती। यूपी के बस्ती जिले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यहां छावनी थाना क्षेत्र में बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सर्विस रोड पर एक घर के सामने खड़ी बोलेरो गाड़ी को चोर बड़े आराम से चोरी कर ले गए। कस्बा निवासी गणेश सोनी की कस्बे में ही सराफा की दुकान है। वह घर के सामने अपनी बोलेरो गाड़ी खड़ी कर लॉक कर घर के अंदर सोने चले गए।