¡Sorpréndeme!

ज्यों ही Congress leader Adhir Ranjan Chowdhary ने United Nations का नाम लिया, भड़क उठे Amit Shah

2019-08-06 2 Dailymotion

जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 हटने के अमित शाह के संकल्प से कहीं देश में जश्न का माहौल दिखा तो कहीं विरोध के स्वर, लेकिन इन सब के बीच हर भारतीय के मन में राष्ट्र हिट सर्वोपरि दिखा। इस बहस के बीच लोकसभा में मंगलवार को काँग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू कश्मीर मामले में United Nations यानी संयुक्त राष्ट्र का नाम लिया, इस पर अमित शाह भड़ाक उठे ।