¡Sorpréndeme!

पाइप में फंसी मादा डॉगी की गर्दन, बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

2019-08-06 106 Dailymotion

मुंबई. शहर के मरोल इलाके में एक मादा डॉगी की गर्दन एक पीवीसी पाइप में फंस गई, जिसके बाद कई घंटे तक उसकी जान आफत में फंसी रही। खास बात यह है कि इस मुसीबत में फंसे होने के बावजूद वह अपने बच्चों को दूध पिलाती रही। जानवरों के हितों के लिए काम करने वाली एक एनजीओ के प्रयास के बाद उसके गले से यह पाइप निकाली गई।