लाइफस्टाइल डेस्क. जापान की किओ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने रोबोटिक पूंछ बनाई है। इसे पहनने पर इंसान को गिरने से बचाया जा सकता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, डिवाइस को कमरबंद की तरह तैयार किया गया है जिसे कमर पर बांधकर इसमें लगी पूंछ का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका नाम आर्क्यू रखा गया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इसका डिजाइन समुद्री घोड़े से प्रेरित है। यह जलीय जंतु अपनी पूंछ से शिकार पर अटैक करता है और कई चीजों को एक साथ जकड़ने में सक्षम है। यह काफी लचीली होती है। रोबोटिक पूंछ को भी ऐसा ही तैयार करने की कोशिश की गई है। इसे पहनने वाले की लंबाई के मुताबिक, छोटा या बड़ा भी किया जा सकता है। पूंछ में लगे छोटे-छोटे खंडों को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक, पूंछ छोटे-छोटे खंड से मिलकर बनी है। हर खंड भारी है जो पहनने वाले को भारी सामान उठाकर चलने के दौरान बैलेंस बनाने में मदद करता है। रोबोटिक पूंछ में लगे हार्डवेयर का इस्तेमाल गेमिंग और वर्चुअल रिएल्टी में भी किया जा सकता है। शोधकर्ताओं ने फिलहाल इसका एक प्रोटोटाइप तैयार किया है जिसे हाल ही में लॉस एंजलिस के वार्षिक अधिवेशन में पेश किया गया था।