¡Sorpréndeme!

होवरबोर्ड से इंग्लिश चैनल पार करने वाले पहले इन्वेंटर बने जपाटा

2019-08-05 1 Dailymotion

फ्रांसीसी आविष्कारक फ्रैंकी जपाटा जेट-संचालित होवरबोर्ड से इंग्लिश चैनल को पार करने में सफल रहे। पिछले महीने अपने पहले प्रयास में विफल रहने के बाद फ्रैंकी ने दूसरी कोशिश में रविवार की सुबह यह उपलब्धि हासिल की। 40 साल के जपाटा ने रविवार सुबह 6:17 बजे फ्रांस के उत्तरी तट पर संगेट से उड़ान भरी और इंग्लिश चैनल पार कर डोवर के सेंट मार्गरेट बीच पर उतरे।