¡Sorpréndeme!

अभ्यास के दौरान चोटिल हुईं लेडी खली हार्ड केडी

2019-08-05 8,630 Dailymotion

बागपत. अगले माह अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाली डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियनशिप में भारतीय रेसलर हार्ड केडी उर्फ कविता दलाल हिस्सा नहीं ले पाएंगी। वह लेडी खली के नाम से भी मशहूर हैं। फ्लोरिडा में अभ्यास के दौरान रिंग में उन्हें बाएं पैर में गहरी चोट लगी है। उनका फ्लोरिडा के ही एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे रेसलिंग प्रेमियों में निराशा है। लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।