¡Sorpréndeme!

कुंड में स्नान से मिलती है काल सर्पयोग से मुक्ति

2019-08-05 3,137 Dailymotion

वाराणसी. सोमवार के दिन नागपंचमी का पर्व होने के कारण इसकी महत्ता बढ़ गई है। सोमवार को काशी के जैतपुरा के नवापुरा स्थित नागकूप में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इसे लोग नागकुआं भी कहते हैं। लोगों ने धान का लावा, दूध, पुष्प चढ़ाकर सर्पदोष से मुक्ति का वरदान मांगा।