¡Sorpréndeme!

बहन ने 5 साल के भाई को फांसी के फंदे से बचाया

2019-08-04 1,697 Dailymotion

इस्तांबुल. तुर्की के बासाकाशेइर जिले में 8 साल की बहन ने 5 साल के भाई को फांसी से बचा लिया। हुआ यूं कि एक बिल्डिंग में तीन बच्चे खेल रहे थे। पहले बहन फिर उसका 5 साल का भाई लिफ्ट में आता हैं। उसके गले में एक रस्सी थी जो आधी लिफ्ट के अंदर थी और आधी बाहर रह गई थी। इस बीच बहन लिफ्ट का बटन दबाती है। लिफ्ट का दरवाजा बंद होता है, जैसे ही लिफ्ट ऊपर जाती है, रस्सी खिंच जाती है। इससे लड़का दरवाजे के पास फंदे पर लटकने लगता है।