¡Sorpréndeme!

दुकानदार से पास पहुंचे युवक, बोले जिंदा रहना है तो दे चुपचाप दे रंगदारी-two accused-for-demanding-20-lakh-extortion for shopkeeper in sonipat

2019-08-04 627 Dailymotion

सोनीपत के पुरखास रोड पर कॉस्मेटिक स्टोर की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी से दो युवकों ने रंगदारी की मांग की है. सेंट्रो कार में सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने व्यापारी को धमकी दी है कि यदि मार्केट में काम करना है और जिंदा रहना है तो चुपचाप रंगदारी दे. विरोध के बाद आरोपित युवक कार में सवार होकर देख लेने की धमकी देकर चले गए. रंगदारी मांगने आए युवक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. इसके बाद दुकानदार कार्रवाई के लिए पुलिस के चक्कर लगाता रहा, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी , जिसके बाद दुकानदार ने सीएम को भी ट्वीट किया. फिलहाल अब शहर थाना पुलिस ने रंगदारी मांगे जाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.