बॉलीवुड डेस्क. विद्युत जामवाल स्टारर जंगली को चाइना के जैकी चेन इंटरनेशनल फिल्म वीक में दो अवॉर्ड्स मिले हैं। जैकी चेन ने विद्युत को अपने हाथों से अवॉर्ड दिया। अवॉर्ड मिलने पर विद्युत ने जताई ख़ुशी और कहा कि यह सम्मान जैकी चेन के हाथों से मिलना बहुत बड़ी बात है। यह फिल्म हाथी और इंसान की अनोखी बॉन्डिंग को दर्शाती है।