¡Sorpréndeme!

Unnao case: Delhi में Treatment से पीड़िता के परिवार का इनकार, चाचा तिहाड़ जेल में होंगे Shift

2019-08-02 169 Dailymotion

The Supreme Court on Friday stayed airlifting the Unnao survivor to Delhi after her family refused to move her from Lucknow.

उन्नाव केस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल किया जा रहा है... कोर्ट ने इंसाफ के लिए 45 दिन की डेडलाइन दी है.. ऐसे में सबसे पहले पीड़िता की सेहत को लेकर दिए गए आदेश पर पीड़ता के घर वालों से पूछताछ हुई... रेप पीड़िता के वकीलों की तरफ से अदालत को जानकारी दी गई है कि पीड़िता का परिवार लखनऊ में ही इलाज कराना चाहता है, ऐसे में वो नहीं चाहते हैं कि पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट किया जाए... सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश पर भी उत्तर प्रदेश ने हामी भरी है.. जिसमें कोर्ट ने कहा था कि पीड़िता के चाचा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाए...