¡Sorpréndeme!

अपने से दोगुने उम्र के लोगों पर भारी पड़ती है 13 साल की बच्ची

2019-08-02 2,995 Dailymotion

ये है 13 साल की ब्लैक बेल्ट माहिरो टकानो। ये जापानी कराते किड अपने से दोगुने उम्र के लोगों को हरा का दम रखती है। उसका सपना अगले साल जापान में ओलिंपिक 2020 में शिरकत करना था। लेकिन कम उम्र की वजह से वो गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएगी। केजी क्लास से ही माहिरो जापानी मार्शल आर्ट यानी कराते खेल रही है। माहिरो एलीमेंट्री स्कूल लेवल पर लगातार 6 नेशनल टाइटल जीत चुकी है। माहिरो ने कहा कि वो निराश नहीं हैं, अब ओलिंपिक देखकर तैयारी करेंगी।