¡Sorpréndeme!

जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

2019-08-01 898 Dailymotion

लुधियाना. पंजाब के विभिन्न इलाकों में गुरुवार सुबह भारी बारिश हुई है। हालांकि बीते दिनों से हल्की बूंदाबांदी हो ही रही थी, इसके चलते मौसम तो सुहाना हो चला है। गर्मी से लोगों को खासी राहत महसूस हुई, वहीं आज की बारिश ने कई जगह दिक्कतें खड़ी कर दी। खासकर लुधियाना में साढ़े तीन घंटे की झमाझम बारिश में अधिकतर हिस्सों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। सड़कें भी पानी से लबालब हैं, जिसके चलते पानी में वाहन रुक रहे हैं और कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति है। बच्चों को स्कूल जाने एवं आम लोगों को दफ्तर, दुकानों एवं अपने कामकाज पर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।