छत्तीसगढ़ में आज किसानों के प्रथम पर्व हरेली धुमाधाम से मनाया जा रहा है. किसान आज अपने खेती में उपयोग होने वाले औजारों की पूजा करते है, वहीं घरों में छत्तीसगढ़ी पकवान भी बनाए जाते हैं. साथ ही किसान अपने-अपने कुल देवाताओं की पूजा अराधना भी करते हैं. हरेली पर गाय ,बैल और भैंस को यादवों द्वारा गूड और चिला भी खिलाया जाता है. गांव के बच्चे गेड़ी चढ़ते है, वहीं गेड़ी दौड़ नित्य का भी जगह- जगह आयोजना होता है. हरेली के दिन गांव में युवाओं की टोली नारियल फेक कर नारियल जीत खेलते है.