¡Sorpréndeme!

तीन तलाक जुर्म होने पर अलिन शेख ने खुशी जाहिर की

2019-07-31 850 Dailymotion

इंदौर. तीन तलाक बिल पास होने के बाद इंदौर में तीन तलाक से पीड़ित अलिना शेख ने खुशी जाहिर की है। अलिना के अनुसार यह बिल हम जैसी महिलाओं को मजबूती देगा, कोई भी अब तीन बार तलाक बोलकर किसी लड़की की जिंदगी नहीं बर्बाद कर पाएगा। हाल ही में अलिना के पति ने तीन तलाक में से पहला तलाक पोस्ट के जरिए 100 रुपए के स्टाम्प पर भेजा है, जिसकी अलिना ने पुलिस में शिकायत की है। अलिना भोजपुरी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। पति ने दो साल पहले भी तलाकनामा भेजा था, लेकिन मोदी सरकार की तीन तलाक विरोधी कानून की मुहिम चलने के कारण अलिना की शादी टूटने से बच गई थी।