¡Sorpréndeme!

सरकारी स्कूल इस कर्मचारी ने हेलिकॉप्टर में बैठकर मनाया रिटायरमेंट का जश्न, कहा- सपना हुआ पूरा-this employee government school celebrated retirement sitting in helicopter in faridabad ,said- the dream is complete

2019-07-31 3,540 Dailymotion

हरियाणा के फरीदाबाद में एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने मंगलवार को अपने रिटायरमेंट का जश्न हेलिकॉप्टर में उड़ान भरकर मनाया. साथ ही इस जश्न में अपने परिवार को भी शामिल किया. कर्मचारी ने अपने परिवार के साथ हेलिकॉप्टर में बैठकर गांव के चक्कर लगाए. बता दें कि हेलिकॉप्टर में घूमने का पूरा खर्चा लगभग सवा तीन लाख रुपए आया, जिसके लिए उसने अपने रिश्तेदारों से उधार लिया था.