¡Sorpréndeme!

कानपुर: खेतों की रखवाली कर रहे दो किसानों की बेरहमी से हत्या

2019-07-31 612 Dailymotion

two farmer killed in kanpur

कानपुर। यूपी के कानपुर में बुधवार खेतों की रखवाली कर रहे दो किसानों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मामला कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित गबड़ाह गांव का है। यहां रहने वाले राजू और विनीत खेत में खड़ी फसल की जानवरों से सुरक्षा के लिए रखवाली करने गए थे, जहां धारदार हथियार दोनों की हत्या कर दी गई। खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों किसानों की भीड़ लगना शुरू हो गई। दोहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही चौबेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।