¡Sorpréndeme!

BREAKING: उत्तराखंड में भूस्खलन से फिर थमी ज़िंदगी, चंपावत में NH9 तीन घण्टे से बन्द

2019-07-31 190 Dailymotion

उत्तराखंड में बारिश की वजह से लगातार भूस्खलन की ख़बरें आ रही हैं. कई जगह भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद हो गई हैं. चंपावत में धौन के पास NH9 तीन घण्टे से बन्द है. यहां पहाड़ी से लगातार भारी भरकम बोल्डर गिर रहे हैं. इसकी वजह से इस रास्ते को खोलना भी संभव नहीं लग रहा. जाम में ज़िला प्रभारी सचिव शैलेश बगौली भी फंस गए. इसके बाद वह देवीधुरा-हल्द्वानी रूट से देहरादून के लिए रवाना हुए.