टीटीई से ट्रेन का गार्ड आकर भिड़ा
2019-07-31 515 Dailymotion
जोधपुर. ट्रेन में सफर के दौरान दो यात्रियों को बिना टिकट पकड़ने वाले टीटीई से ट्रेन का गार्ड आकर भिड़ गया। गार्ड व टीटीई के बीच गाली-गलौच तक होने लगी और बाद इस कदर बिगड़ गई कि गार्ड हाथापाई पर उतर आया। इसके चलते ट्रेन बीच रास्ते रूकी रही और बिना टिकट वाले यात्री भी टीटीई के हाथ से निकल गए। गार्ड के दुर्व्यवहार व रेलवे को राजस्व नुकसान के मद्देनजर गार्ड को निलंबित कर दिया गया है।