¡Sorpréndeme!

बेकाबू हुई कार की चपेट में आए मददगार

2019-07-30 203 Dailymotion

किशनगढ़/नलू. सोमवार को जीवीके टोल पर खराब कार को धक्का देते समय स्टार्ट होने पर ड्राइवर का पांव एक्सीलेटर पर होने से कार ने रफ्तार पकड़ ली। कार की चपेट में आने से टोलकर्मी और सवारियां सहित आठ घायल हो गए। घायलों को यज्ञनारायण अस्पताल से अजमेर जेएलएन अस्पताल रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार एक कार अजमेर से जयपुर जा रही थी। शाम 6 बजे जीवीके टोल बूथ प्लाजा पर अचानक कार बंद हो गई। इससे टोल पर वाहनों की लाइन लग गई। कार में सवारियों ने उतरकर धक्का देकर स्टार्ट करने की कोशिश की। लेकिन सफल नहीं हुए। टोलकर्मियांे ने भी सवारियों के साथ मिलकर कार को धक्का लगाया। अचानक कार स्टार्ट हो गई और ड्राइवर का पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया। इससे कार ने रफ्तार पकड़ ली और आठ जने चपेट में आ गए।