बुलंदशहर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, शिक्षा शाखा के तहत सरस्वती शिशु मंदिर के नाम देश में सैकड़ों विद्यालय का संचालन करता है। जिनमें बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपरा के साथ आधुनिक शिक्षा दी जाती है। लेकिन अब आरएसएस आर्मी स्कूल की तर्ज पर ऐसे स्कूल का संचालन करेगी जो बच्चों को जल, थल और वायु सेना के लिए विशेष ट्रेनिंग देगा। इसकी शुरुआत आरएसएस ने बुलन्दशहर से की है। यहां सैनिकों की पौध तैयार की जाएगी। लगभग 40 करोड़ रूपए की लागत से बन रहे विद्यालय का निर्माण कार्य इसी साल पूरा कर वर्ष 2020 के सत्र में प्रवेश शुरू करने की योजना है। पहले साल सिर्फ कक्षा छह में प्रवेश होंगे।